Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घटना के शिकार दरोगा ने आधा दर्जन नामजद व एक सैकड़ा अज्ञात लोगों की रिपोर्ट दर्ज करवाई

घटना के शिकार दरोगा ने आधा दर्जन नामजद व एक सैकड़ा अज्ञात लोगों की रिपोर्ट दर्ज करवाई

हंगामा करते उपद्रवी, डायल 100 की हवा निकालते हुए।

शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। दो दिन पूर्व अरसदपुर निवासी अधेड़ व्यक्ति की केसरी निवादा नहर पुल पर टैंकर से दुर्घटना होने से मौके पर ही मौत हो गयी थी जिससे उत्तेजित ग्रामीणों ने शव रख कर जाम लगा दिया था। यातायात बाधित देख पुलिस कर्मी जाम खुलवाने पहुंचे तो ग्रामीणों ने गाली गलौज व धक्का मुक्की पर उतारी हो गए। पुलिस की गाड़ियों को निशाना बना पुलिस जीप व डायल 100 के टायरों को हसिया से काटने का व आग लगाने का प्रयास किया था। घटना के शिकार दरोगा ने आधा दर्जन नामजद व एक सैकड़ा अज्ञात रिपोर्ट दर्ज करवाई है पुलिस ने बलवाइयों को खोजने का कार्य शुरू कर दिया है। वही शिवली कोतवाली में तैनात दरोगा शिवशंकर ने बताया कि 27 जनवरी को केसरी निवादा नहरपुल पर टैंकर की चपेट में आ जाने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी थी। जिससे ग्रामीण उत्तेजित होकर सड़क पर शव रख कर मार्ग जाम कर दिया। जाम खुलवाने की बात कहने से ग्रामीण उत्तेजित होकर अभद्रता पर उतारू हो गए। जिससे पुलिस को निशाना बनाते हुए पुलिस की गाड़ियों की हवा निकाल क्षतिग्रस्त करने लगे। वही साथी एस आई अनुज व सिपाही अनिल, यतेन्द्र ने ग्रामीणों को समझा कर मार्ग खुलवाने का प्रयास किया तो नाराज ग्रामीणों ने ईट पत्थर व कटीली झाड़ियां सड़क पर रख गाली गलौज करने लगे तथा पुलिस कर्मियों को जान से मारने की धमकी देते हुए धक्कामुक्की पर उतारू हो गए। वही एसआई शिव शंकर अरसदपुर निवासी तुलसी राम, राजू, खिलावन, मेवा लाल, सुनील, जयचन्द्र ने एक सैकड़ा लोगों के साथ मिलकर उत्पाद मचाया। वही पुलिस को जान से मारने की धमकी दी। आपको बता दे कि दो दिन पूर्व अरसदपुर निवासी ब्रजकिशोर की केसरी निवादा नहर पुल पर टैंकर की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गयी। जिससे ग्रामीणों ने उत्पाद मचाया पुलिस के साथ अभद्रता की। कई थानों की पुलिस फोर्स पहुँचने के बाद हल्का बल प्रयोग कर जाम खुलवाया गया था शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। वही पुलिस ने मामला दर्ज कर उपद्रवियों की तलाश करना शुरू कर दिया है।